Shakti Samachar Online

नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स तस्करों पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी मुरादाबाद के 02 तस्कर दबोचे गये

एसएसपी अल्मोड़ा का नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स तस्करों पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी

थाना सल्ट और एसओजी की कार्यवाही में कल शाम और आज प्रातः मुरादाबाद के 02 तस्कर दबोचे गये

Almora-दो अलग-अलग मामलों में 5.50 लाख से अधिक का 22 KG गांजा किया बरामद, एक बाइक जब्त*श्री देवेन्द्र पींचा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाते हुए नशे के विरुद्ध लगातार कड़े एक्शन लिये जा रहे है, जिस क्रम में सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र सघन चैकिंग कर अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

पहला मामला-
थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में दिनांक- 13/01/2026 को सल्ट पुलिस टीम द्वारा कूपी बैड तिराहे पर यात्री प्रतीक्षालय के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से कुल 10.455 Kg गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ-
अभियुक्त गांजा सराईखेत से मुरादाबाद की ओर ले जा रहा था जिसे ऊचें दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
सोनू सिंह उम्र 36 वर्ष पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी ग्राम उदयपुर नरौली थाना हजरत नगर गढी जनपद मुरादाबाद (उ0प्र0)

बरामदगी- 10.455 Kg गांजा बरामद।
कीमत- 2,61,375 रुपये।

दूसरा मामला-


प्रभारी एसओजी भुवन चन्द्र जोशी व थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक- 14/01/2026 की प्रातः एसओजी व सल्ट पुलिस टीम द्वारा रगड़गाड़ को जाने वाले रास्ते के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल UP21-BS-0831 में सवार युवक के कब्जे से 11.575 Kg गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में मु0अ0स0-04/26 धारा-8/20/60 NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। मोटरसाइकिल को सीज किया गया।

पूछताछ-
अभियुक्त गांजा गुलार से मुरादाबाद की ओर ले जा रहा था जिसे ऊचें दामों में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अली उम्र 23 वर्ष पुत्र मौ0 यामीन निवासी ग्राम सिरस खेडा थाना मुडांपाण्डे जनपद – मुरादाबाद ( उ0प्र0)

बरामदगी- 11.575 kg गांजा बरामद।
कीमत- 2,89,375 रुपये।

error: Content is protected !!