क्षेत्र पंचायत सदस्य ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया
अल्मोड़ा-युवा कांग्रेस नेता क्षेत्र पंचायत सदस्य अधिवक्ता गोपाल भट्ट ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक मनोज तिवारी से भेट के उपरांत 12 अति आवश्यक बिंदुओं पर ज्ञापन दिया। विधायक से समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। उन्होनं ब्लॉक भैसियाछाना के अंतर्गत ग्राम सभा बोडा, थाला, धौलनैली, निश्नैली, कटौजिया, त्रिनैली ,कोटा, थीकलना, एरिखान, नायल आदि ग्राम पंचायतो की प्रमुख नितांत अति आवश्यक एवं गंभीर समस्याओं का पर ध्यान दिलाया। प्रमुख मांगों के संबंध में उन्होंने अवगत कराया कि जौलबाज . थीकलना . एरिखान मोटर मार्ग में सोलिंग एवं डामरीकरण हो जो लगभग 4 किलोमीटर हैं 20 से 25 गांवो में निवास कर रहे कम से कम 2 हजार से ऊपर लोगो का आने जाने का एकमात्र सड़क का रास्ता है जो सबसे बड़ी समस्या का कारण है। जिसका समाधान होना नितांत आवश्यक हैं जिसके लिए धनराशि शासन स्तर से स्वीकृत की जाएं।
वृद्ध जागेश्वर धाम में लगातार बढ़ रहे धार्मिक पर्यटन को देखते हुए पार्किंग की सुविधा न होने से जूझना पड़ता आ रहा है इसका पार्किंग निर्माण हेतु शासन स्तर से धनराशि आवंटित किया जाए।ग्राम सभा थाला . बोडा में पूर्व में सर्वे इत्यादि में चिह्नित भू. स्खलन पीड़ितों के लिए शासन द्वारा भूमि चयन का कार्य किया जाए। क्षेत्र की आबादी एवं आवश्यकता को देखते हुए ग्राम सभा थीकलना एवं त्रिनैली में या इसके मध्य स्थान पर स्वास्थ्य केंद्र खोलने हेतु शासन स्तर से स्वीकृति प्रदान की जाए।क्षेत्र के अंतर्गत प्राईमरी विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल में लगातार कमी हो रही स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।पूरे क्षेत्र की बिजली लाईन क्षतिग्रस्त हैं जो खतरे का कारण बनी हुई हैं और लगातार बिजली गायब रहना बड़ी समस्या का कारण बनी है विद्युत विभाग इसका शीघ्र स्थाई समाधान करे। क्षेत्र में सिंचाई हेतु पंपिंग योजना हेतु धनराशि स्वीकृत की जाए पानी के स्त्रोत की क्षेत्र में कमी नहीं है अगर इस पानी को गांव गांव तक पहुंचाया जाएगा तो निश्चित ही उत्पादन बढ़ेगा एवं स्वरोजगार का माध्यम बनेगा। आम जनमानस की समस्या को देखते हुए लंबे समय से लंबित चरचालिखान . कटौजिया जामडी तक कम से रोड शासन स्तर से स्वीकृत की जाए। कोटा गांव की तरफ लिंक मोटर मार्ग से दिवाले सोलिंग हेतु धनराशि की स्वीकृति की जाए। क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण बैंक अथवा सहकारी बैंक आदि की उप शाखा संचालित की जाए। गैस वितरण का कार्य निर्धारित समयानुसार दन्या गैस एजेंसी एवं अल्मोड़ा गैस एजेंसी द्वारा किया जाए। जंगली जानवरों के आतंक को देखते हुए आम जनमानस की मांग है क्षेत्र के चारों तरफ फेंसिंग अथवा तार .बाढ़ की जाए जिससे किसानों को राहत मिल सके ।उन्होंने उपरोक्त सभी बिंदुओ पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागो को कार्यवाही एवं धनराशि आवंटित हेतु निर्देशित करने की मांग की। विधायक मनोज तिवारी ने उनकी बातों को गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही का पूरा आश्वासन दिया।