गाड़ी से चोरी हुए 02 लैपटॉप, मोबाइल को 05 घंटे के भीतर किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
Almora-कल दिनांक 01.12.2025 को अमित शाह निवासी- बाड़ी बगीचा, अल्मोड़ा ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुनीता होटल के पास से वादी के गाड़ी में रखे दो लैपटॉप, मोबाइल, चश्मा चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी थी। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का संज्ञान लेकर संबंधितो को चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण करने व संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
अपर पुलिस अधीक्षकहरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर तलाश/ सुरागरसी-पतारसी करते हुए सीसीटीवी की फुटेजों का गहन अवलोकन कर 05 घंटे के भीतर दिनांक 01.12.2025 को अभियुक्त अजीम अंसारी उम्र- 27 वर्ष को सिकुड़ा बैड के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत सामान बरामद किया गया। एफआईआर से सम्बन्धित बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में वैधानिक कार्यवाही की गयी। चोरी किये गये DELL व HP कम्पनी के 2 लेपटॉप मय चार्जर तथा OPPO कम्पनी का एक मोबाइल मय चार्जर बरामद की गयी।
बरामद माल की कीमत- करीब 1,72,000 रूपये बतायी जा रही है।