जनपद के सभी केंद्रों में मतदान शान्तिपूर्वक चल रहा है।छात्र संघ चुनावों की सुरक्षा व्यवस्था परखने एसएसजे विश्वविद्यालय पहुंचे एसएसपी ।
Almora-छात्र संघ चुनाव-2025 को सकुशल सम्पन्न करने के दृष्टिगत आजक देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा एसएसजे विश्वविद्यालय जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और मतदान स्थलों का भ्रमण कर अधीनस्थ अधिकारियों/ ड्यूटिरत पुलिस जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान सभी जवानों को दृढ़ता और कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया गया तथा जनपद एलआईयू/ एसओजी को लगातार भ्रमणशील रहकर मतदान स्थलों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद के सभी केंद्रों में मतदान शान्तिपूर्वक चल रहा है।इस दौरान सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय, निरीक्षक एलआईयू मनोज भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।