ग्राम पूनाकोट में गोल खाते की भूमि से संबंधित गंभीर अनियमितता को लेकर विनय किरोला ने जिला अधिकारी से की मुलाकात, हुआ समाधान
Almora-ग्राम पूनाकोट में गोल खाते की भूमि से संबंधित गंभीर अनियमितताओं एवं विवादित विक्रय-पत्रों की शिकायत को लेकर आज अल्मोड़ा के सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरोला ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मुलाक़ात की।किरोला ने ग्रामीणों की ओर से पूरे प्रकरण का विस्तृत विवरण जिलाधिकारी के समक्ष रखा और अवैध बिक्री, गलत सीमांकन तथा सह-खातेदारों की सहमति के बिना की गई रजिस्ट्री जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया।जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा तत्काल कार्रवाई:जिलाधिकारी महोदय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निर्देश दिए कि उप जिलाधिकारी (एसडीएम) के नेतृत्व में एक विशेष राजस्व टीम मौके पर भेजी जाएगी।
विवादित भूमि क्षेत्र का ड्रोन सर्वेक्षण कराया जाएगा, ताकि वास्तविक स्थिति, सीमाएँ, संरचनाएँ एवं भू-भाग की स्थिति का सत्यापन हो सके।राजस्व रिकॉर्ड, रजिस्ट्री दस्तावेजों और गोल खाते की स्थिति का संपूर्ण पुनः परीक्षण किया जाएगा।
ग्रामीणों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का आभार:जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र कार्रवाई के निर्देशों पर सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरोला ने उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि:“ग्राम समाज की वर्षों पुरानी समस्या को समाधान की दिशा में ले जाने के लिए जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा उठाया गया यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण है। ड्रोन सर्वे और एसडीएम टीम की जांच से पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।
ग्रामवासियों ने भी इस मुहिम को आगे बढ़ाने और अधिकारियों तक मुद्दे को पहुँचाने के लिए विनय किरोला का हार्दिक आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें न्याय की उम्मीद दिख रही है और इस कार्रवाई से अवैध भूमि विक्रय एवं अनियमितताओं पर रोक लगेगी।ज्ञापन देने वालो मे सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला समेतप्रकाश सिंह पूना,संजय सिंह पूना,शिवराज सिंह पूना,बलवंत सिंह मेहता , गिरीश सिंह पूना, किशन सिंह पूना,राजेंद्र सिंह पूना, सुन्दर सिंह बिष्ट, प्रकाश सिंह बिष्ट, कमल सिंह बिष्ट, मदन सिंह पूना,सामिल थे।