Shakti Samachar Online

भाजपा के ताड़ीखेत व धौलादेवी से प्रमुख के प्रत्याशी घोषित


विमला रावत व आशा नेगी बने प्रत्याशी
अल्मोड़ा। भाजपा ने जिले के दो ओर ब्लाकों में ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ने तीन नए प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमेें अल्मोड़ा जिले के दो नाम शामिल हैं। ताड़ीखेत ब्लाक से विमला रावत तथा धौलादेवी से आशा नेगी का नाम शामिल है। जिले के 11 ब्लाकों में से सल्ट को छोड़ कर 10 ब्लाकों के प्रमुख पद के उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं। गत दिवस घोषित नामों में द्वाराहाट से ममता भट्ट तथा भिकियासैण से सतीश नैनवाल शामिल थे जबकि ताकुला ब्लाक से मीनाक्षी आर्या चैखुटिया से चेतना नेगी स्याल्दे से मथुरा पंत भैसियाछाना नीमा आर्या हवालबाग हीमानी कुंदूू तथा लमगड़ा त्रिलोक सिंह रावत के नाम पहले जारी सूची में शामिल रहे थे। रविवार को जारी सूची-