उत्तराखंड की सब-जूनियर एवं सीनियर टीम राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु ओडिशा रवाना
Almora-उत्तराखंड की सब-जूनियर एवं सीनियर ताइक्वांडो टीम आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने के लिए ओडिशा रवाना हो गई है। यह प्रतियोगिता इंडिया ताइक्वांडो के तत्वावधान में जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम, कटक में 28 अगस्त से 2 सिंतबर 2025 तक आयोजित होगी।इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड से कुल 51 खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।सीनियर वर्ग से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी मयंक जोशी, निकुंज पाल, हितेश देवली, अहानतम प्रथिराज, विष्णु भगवान, नरेश सिंह, अक्षत सिंह, आरव राज, योगिता मार्तोलिया, सुनीता आर्य, रक्षिता पांडे, मानसी बिष्ट, निकिता बोरा, अस्मिता कौर, प्रियांशी बोरा, रितिका जोशी, खुशी जोशी, शादिका कुमारी, जिया वर्मा, विपिन कुमार गौतम, तेजेंद्र शर्मा और विजय यादव।सब-जूनियर वर्ग से चयनित खिलाड़ी हैं दक्ष अग्रवाल, ललित मोहन गैड़ा, निखिल वर्मा, नितिन महात्रा, प्रतीक बिष्ट, सुधांशु मेहरा, अरनव कंबोज, अर्शित सजवान, ऋद्धियांशी बिष्ट, आराध्या सिंह, अंशिका बिष्ट, काव्य पोखरिया, मानवी गोस्वामी, ओजस्वी प्रकाश, सीमा भारती, आदित्य सिंह, काव्या, आयुष्मिता हैजॉवरी, इरा चौधरी, अर्सलीन कौर, तक्ष पीपल और दिव्यांशी।
उत्तराखंड ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह एवं सचिव रवि शंकर सिंह ने बताया कि टीम के साथ कोच के रूप में मयंक दीक्षित, कमल कुमार बिष्ट, हरी सिंह और काजल कांडपाल जबकि टीम मैनेजर की भूमिका में अनंत बिष्ट शामिल हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड ताइक्वॉण्डो तथा पैरा ताइक्वॉण्डो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आनंद सिंह बोरा, सदस्य प्रदीप कुमार जोशी, साई इंचार्ज नीरज कुमार सहित कई खेल प्रेमियों ने भी टीम को शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ प्रेषित की
