Shakti Samachar Online

क्लस्टर के विरोध में उछास ज़िला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजेगा ज्ञापन।

Almora-उत्तराखंड छात्र संगठन आगामी 23 अगस्त को 12:30 बजे उत्तराखंड में 1488 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को क्लस्टर विद्यालयों में बदलने के विरोध में ज़िला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा।
उत्तराखंड छात्र संगठन की संयोजक भावना पांडे ने कहा कि सरकार की इस नीति का सीधा असर बालिका शिक्षा व ग़रीब व मजदूर परिवारों के बच्चों पर पड़ेगा, हज़ारों शिक्षकों के पद समाप्त होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति शिक्षा का बाजारीकरण कर रोज़गार को ख़त्म करने की ओर अग्रसर है, जो समाज के लिए चिंता का विषय है। इस पर सरकार को पुनः विचार करना चाहिए।
उछास ने कहा कि सरकार का ये क़दम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और उछास ज्ञापन के माध्यम से इस आदेश को वापस लेने की मांग करेगा।
उछास ने सभी छात्र, छात्राओं से ज़िला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर समर्थन देने की अपील की है।