Shakti Samachar Online

शहीद सम्मान यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया

Almora-अल्मोड़ा के चौघानपाटा से आज आज शहीद सम्मान यात्रा को केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा तथा जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने जाती झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शहीदों को पुष्पांजलि देते हुए उन्हें नमन किया तथा कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने उनके परिवार जनों को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र तथा राज्य सरकारें मिलकर सैनिकों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्हें वह सम्मान देने के लिए सजग हैं जिसके वें हकदार हैं। देहरादून का सैन्य धाम इसी सम्मान का उदाहरण है।
शहीद सम्मान यात्रा 2.0 के तहत अल्मोड़ा के चार शहीदों के घरों से कलश में मिट्टी को भरकर देहरादून स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचाया जाएगा। यहां से यह कलश लैंसडाउन तक जाएंगे , उसके बाद एकत्रित होकर देहरादून स्थित सैन्यधाम जाएंगे। इन शहीदों में शहीद हवलदार नंदन सिंह अधिकारी, शहीद सिपाही बृजेश रौतेला, शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह तथा शहीद सिपाही हिमांशु शामिल हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल विजय मनराल (से नि) ने बताया कि पूर्व में शहीद सम्मान यात्रा वर्ष 2021 में जनपद के 159 शहीद सैनिकों के आंगन से पावन मिटटी तथा जनपद अल्मोडा की जीवन दायिनी कोसी, सुयाल तथा रामगंगा इत्यादि प्रमुख नदियों का पावन जल संग्रहण कर कलश के माध्यम से सैन्यधाम भेजा गया था। प्रदेश की राजधानी देहरादून के गुनियालगाँव मे उत्तराखण्ड के पांचवें धाम के रुप में सैन्यधाम में अमर ज्योति का निर्माण कार्य विगत 03 जुलाई 2023 को प्रारम्भ हुआ था जो वर्तमान में सैन्यधाम के रूप में जाना जाता है। इसी क्रम में आज शहीद सम्मान यात्रा 2.0 के तहत जनपद के चार शहीद सैनिकों के घर के आंगन से पावन मिटटी को कलश में संग्रहित कर सैन्य धाम हेतु रवाना किया गया है।

error: Content is protected !!