लगभग 11 लाख का गांजा बरामद
Almora-प्रभारी एसओजी निरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी व थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में दिनांक- 15.01.2026 को एसओजी व सल्ट पुलिस टीम द्वारा कटपतिया तिराहे के पास चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर UK07-AX-8384 में सवार 05 युवकों के कब्जे से कुल 44.930 Kg गांजा बरामद किया गया। 05 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में मु0अ0स0-05/26 धारा-8/20/60 NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। कार को सीज किया गया।
पूछताछ-
अभियुक्तगण गांजा मंगरु से काशीपुर की ओर ले जा रहे थे।
पुलिस टीम द्वारा गांजा क्रय विक्रय स्त्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- अंगद सिंह उम्र- 22 वर्ष पुत्र सतनाम सिंह निवासी कचनाल गाजी निकट उजाला अस्पताल काशीपुर ऊधमसिंहनगर
- अमन जाटव उम्र- 19 वर्ष पुत्र मानक चन्द्र निवासी आदर्श नगर अम्बेटर पार्क थाना कुण्डा जिला ऊधमसिंहनगर
- अजीत सिंह उर्फ अज्जू उम्र- 21 वर्ष पुत्र परमजीत सिंह निवासी कचनाल गाजी पहाड़ी नियर उजाला अस्पताल काशीपुर ऊधमसिंहनगर
- अजय सिंह उर्फ अज्जी उम्र- 24 वर्ष पुत्र मान सिंह निवासी वार्ड नं0- 01 रम्पुरा शांतिनगर कॉलोनी मानपुर ऊधमसिंहनगर
- हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी उम्र- 20 वर्ष पुत्र जसवीर सिंह निवासी रम्पुरा लाइन पार सरकारी स्कूल के पास काशीपुर ऊधमसिंहनगर
बरामदगी- 44.930 Kg गांजा बरामद।
कीमत- 11, 23, 350 रुपये।
पुरस्कृत–
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।