जनता दरबार में सौ से अधिक लोगों की समस्याओं का मौके पर हुआ निस्तारण
–जन -जन की सरकार, जन -जन के द्वार कार्यक्रम में दन्यां में लगा बहुउद्देशीय शिविर
Almora-दन्यां: जन – जन की सरकार जन – जन के द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत दन्यां में बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया। शिविर में विभिन्न गांवों से आए सौ से अधिक लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों के स्टॉलों में लोगों ने अपने रूके हुए कार्य करवाए। शिविर में सबसे अधिक भीड़ श्रम विभाग के स्टॉल पर लगी हुई थी। डेढ़ सौ से अधिक श्रमिक अपना पंजीकरण करवाने पहुंचे थे।
रामलीला मैदान में लगाए गए शिविर में तहसीलदार भनोली सौम्या बृजवाल ने लोगों की पेयजल, सड़क, विद्युत, शिक्षा, राशन कार्ड, स्वास्थ्य सहित अनेक समस्याओं का अधिकारियों के माध्यम से निस्तारण करवाया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत अल्मोड़ा हेमा गैड़ा ने प्रदेश सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए लोगों से इसका लाभ लेने की अपील की। उन्होंने जनपद स्तर से अधिकारियों से सभी लोगों की समस्याओं का प्राथिमकता के साथ समाधान करने की अपील की। शिविर में ब्लाक प्रमुख लीला बिष्ट, खंड विकास अधिकारी रोहित वर्मा, कनिष्ट प्रमुख बसंत बल्लभ जोशी, भाजपा नेता पूनम पालीवाल, नरेंद्र बिष्ट, मंडल अध्यक्ष डीके जोशी, हरीश प्रसाद, व्यापार मंडल अध्यक्ष पूरन बिष्ट, बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि कुंदन गैड़ा, हरीश जोशी, ग्राम प्रधान गौली नीमा पांडे, थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और अनेक जन प्रतिनिधि उपस्थित हुए।