Shakti Samachar Online

पं. गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय के तत्वावधान में लोक कलाकारों का ऑडिशन आयोजित।

अल्मोड़ा, पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय के तत्वाधान में एकल लोक गायकों तथा विभिन्न सांस्कृतिक दलों को संस्कृति विभाग में सूचीबद्ध किए जाने के उद्देश्य से आज उदय शंकर नाट्य अकादमी में ऑडिशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और लोक कलाकारों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के साथ-साथ जनपद की लोक संस्कृति को नई पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी कला को निरंतर निखारने के लिए हमेशा अभ्यासरत रहें।

दो दिवसीय ऑडिशन कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों एवं सांस्कृतिक दलों ने प्रतिभाग कर अपनी-अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोक संस्कृति, लोक गीत एवं पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन किया। निदेशक राजकीय संग्रहालय डॉ सीएस चौहान ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोक कलाकारों को पहचान दिलाना तथा उन्हें संस्कृति विभाग के माध्यम से मंच प्रदान करना है, जिससे क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण एवं संवर्धन हो सके।

जिलाधिकारी ने संबंधितों को कहा कि उदय शंकर नाट्य अकादमी अल्मोड़ा जनपद ने एक महत्वपूर्ण संस्थान है। इसके सदुपयोग के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए जिससे नियमित रूप से यहां विभिन्न सांस्कृतिक तथा अन्य गतिविधियों का संचालन हो सके तथा लोगों को इस संस्थान का लाभ मिल सके।

इस दौरान निर्णायक मंडल, संस्कृति विभाग के कार्मिक तथा बड़ी संख्या में लोक कलाकार उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!