अराजक तत्व से पूरे ग्राम वासियों के साथ गाली गलौज मार पीट की धमकी से परेशान, ज्ञापन सौपा
संवाद.दिनेश भट्ट
अल्मोड़ा । स्थानीय ग्राम पाटिया के ग्राम वासियों ने जिला अधिकारी और पुलिस सीओ के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा गया। जिसमे ग्राम वारिायों ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति से परेशान ग्राम वासियों को खतरा है। कथित अराजक तत्व से ग्राम वासियों से गाली गलौच और मार पीट की धमकी से पूरा गांव खौफ में हैं। उनका कहना है आरोपी ने ग्राम सभा के जमीन पर अवैध कब्जा किया है।यही नहंीं यह वयक्ति सोशल मीडिया में आपत्ति जनक पोस्ट डालने का भी आरोप लगाया है।
कथित अराजक तत्व से पूरा गांव दहशत और खौफ के साए में है। आरोपी बेखौफ घूम रहा है ग्राम वासियों का कहना है आरोपी की तुरन्त गिरफ्तारी हो नहीं तो गांव में कोई बड़ा मामला सामने आ सकता ज्ञापन देने वालों मे मनोज टम्टा, बिहारी लाल, आशा देवी,पूरन राम, मोहन राम,बन्सी लाल,किशन राम, जीवन राम, कैलाश राम, जगदीश राम, रोहित कुमार, बसन्त राम, ललित प्रसाद, सुनीता देवी, मुन्नी देवी,रेवती देवी, सुनीता देवी,पनुली देवी आदि अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।