Shakti Samachar Online

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर,वीर सपूतों को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजली

 बागेश्वर। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बागेश्वर तहसील परिसर स्थित शहीद स्मारक में कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के वीर शहीदों को चंद्रशेखर घोडके पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर सशस्त्र पुलिस की सरमोनियल गार्द द्वारा भी भारत मां के वीर शहीदों को शोक सलामी दी गयी।
       इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन टीम के साथ संयुक्त रुप से तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में जिलाधिकारी जनपद बागेश्वर, जनपद के गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक एवं भूतपूर्व सैनिक, प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!