Shakti Samachar Online

पुलिया के टूटने से यातायात पूर्णतः बंद

अल्मोड़ा-पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ताड़ीखेत के पास सोनी रोड पर पुलिया के टूटने से यातायात पूर्णतः बंद है।जिसके चलते वाहन रानीखेत से रामनगर, काशीपुर जाने वाले सभी वाहन वाया भुजान भवाली, हल्द्वानी रोड का प्रयोग करें।रानीखेत से भतरौजखान जाने वाले वाहन वाया भुजान,रिची, बिल्लेख रोड का प्रयोग करें।किसी भी प्रकार की सहायता के लिये अल्मोड़ा पुलिस मौके पर मौजूद है। जिनसे सहायता ली जा सक्ती है।

error: Content is protected !!