Shakti Samachar Online

बिना सत्यापन कराये, किराये पर रखना पड़ा भारी…

Bageshwar-जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर लगातार बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/मजदूरों/फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है तथा बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर रखने वाले मकान मालिकों व ठेकेदारों के विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की जा रही है। उक्त क्रम में दिनांकः 22.09.2025 को कोतवाली बैजनाथ पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली बैजनाथ क्षेत्रांतर्गत होटल ढाबों व मकान में किराएदारों, मजदूरों व नौकरों का सत्यापन चेंकिंग अभियान चलाया गया जिसमें शाहरुख खान पुत्र उस्मान खान निवासी गरुड़ लालपुल गली कोतवाली बैजनाथ जनपद बागेश्वर द्वारा बिना सत्यापन के बाहरी व्यक्ति को किराए में रखने पर शाहरुख खान उपरोक्त का अन्तर्गत पुलिस अधिनियम में चालान कर संयोजन शुल्क 5000/- वसूला गया तथा हिदायत दी कि यथाशीघ्र अपने किरायेदार का सत्यापन करायें। थाना क्षेत्रान्तर्गत सभी मकान मालिकों को अपने अपने किरायेदार व घरेलू नौकर का सत्यापन कराने की हिदायत दी गयी ।कोतवाली बैजनाथ पुलिस ने बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर मकान मालिक पर की 5000/₹ की चालानी कार्यवाही।

जनपद बागेश्वर पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे सतर्क रहें एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध गतिविधि की जानकारी होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें जिससे समय रहते पुलिस द्वारा उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी जिससे हम व हमारा समाज सुरक्षित रह सकेगा। साथ ही, सत्यापन संबंधी नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

error: Content is protected !!