Shakti Samachar Online

ग्रामीण एक स्वर में बोले शराब व नशे के खिलाफ समाज में बहिष्कार होना चाहिए।

अल्मोड़ा। ग्राम बमनस्वाल में आज नसें और गोवंश आवारा जानवर जंगली जानवर से काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। इसको रोक थाम के लिए आज ग्राम वमनस्वाल में एक बैइक आयोजित की गयी जिसमें स्थानीय ग्रामीणों से सुझाव मांगे गए ताकि इन समस्याओं का निवारण किया जा सेक। बैठक में वक्ताओं ने अपने सुझाव साझा किए। जिसमें कहा गया कि शराब व अन्य नशे के खिलाफ समाज में बहिष्कार होना चाहिए। इन समस्याओं के लिये लोगों को राजगार से जोड़ा जाना चाहिए। इसके लिये छोटे .छोटे समूह

बनाकर रोजगार परक सरकार द्वारा संचालित अवशरों का लाभ लेकर जैसे स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर भी कार्य किया जा सकता है। गोवंश आवारा जंगली जानवर से बचने के लिए चक बन्दी और न‌ई तकनीकी से जानवरों से इस समस्या पर निजात पाया जा सकता है। वक्तताओ का पलायन पर कहना था बुनियादी सुविधाओ का अभाव शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण आज गाॅव से युवाओं का पलायन बढ़ते जा रहा है, जिसे रोकना होगा सरकार द्वारा पलायन आयोग बनाया गया है इसके बाव भी पलाइन बढ़ते जा रहा है। इसको रोकने के लिए स्वरोजगार अपनाकर छोटे .छोटे रोजगार स्थापित करके पलायन से निजात पाया जा सकता है। बैठक की अध्यक्षता ब्रह्मानन्द डालाकोटी द्वारा की गयी संयोजक पत्रकार सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश भट्ट, संचालन के डी मिश्रा, पूर्व प्रधान हरीश जोशी,पूर्व प्रधान खीम राम, सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल सिंह, सामाजिक राजनीतिक महेंद्र सिंह,शिव दत्त पांडे, देव नाथ, गंगा सिंह, दिनेश चंद्र जोशी, हरीश डालाकोटी,सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह, जगदीश जोशी, जगदीश भट्ट, महेंद्र राम, गोकुल चन्द्र आदि लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!