Shakti Samachar Online

बड़ा बस हादसा 07 की मौत 12 घायल

अल्मोड़ा-भिकियासैड से रामनगर जा रही प्राइवेट बस आज सुबह दुर्घटनाग्रस्थ हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु एवं 12 लोगों को गभीर चोटे आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस सं यूके 07 पीए 4025 -भिकियासैड से रामनगर जा रही थी इस बस में 19 लोग सवार थे। बस अचानक दुर्धनाग्रस्थ होकर रोड से खण्ड में जा गिरी। बचाव कार्य जारी है। घायलों को साामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भिक्यासैण भेजा गया है।

error: Content is protected !!