टैक्सी चालक से तीन लाख से अधिक कीमत की अवैध स्मैक बरामद।
अल्मोड़ा-पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोडा योगेश चन्द्र उपाध्याय व प्रभारी एसओजी निरीक्षक भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा व एसओजी की सयुंक्त टीम द्वारा शैल बैण्ड अल्मोड़ा से बागेश्वर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी। जिस दौरान वाहन संख्या यूके04.टीबी.9260 को जांच किया गया तो चालक अभियुक्त विजय नेगी के कब्जे से कुल 11.26 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी जिसकी कीमत करीब 3,37,800. रुपये आंकी गयी है। वाहन को सीज कर, अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गई है।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बागेश्वर टैक्सी चलाता है। उधमसिंहनगर से स्मैक ला रहा था जिसे वह स्वयं भी प्रयोग में लाता है और अल्मोड़ा व बागेश्वर में बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में था। पुलिस द्वारा तस्कर के क्रय व विक्रय स्त्रोतों के बारे में जानकारी ली जा रही है।