एसएसपी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई मासिक अपराध गोष्ठी
क्राइम कंट्रोल पर जीरो टॉलरेंस एसएसपी ने दी कड़े एक्शन की चेतावनी,गैगस्टरों और नशा तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी,खगाला जा रहा है संपत्तियों का ब्यौरा ,जिले के पुलिस कप्तान की पहल सर्द रातों में गश्त कर रहे जवानों को मिलेगी गरमागरम चाय और अलाव देंगें कड़ाके की ठंड में राहत
थानाध्यक्ष देघाट अजेन्द्र प्रसाद व कानि0 नीरज बने Police Officer Of The Month,सराहनीय कार्य करने वाले 25 अधिकारी/कर्मचारी हुए सम्मानित
Almoraअपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक- 12.12.2025 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। बैठक में हाल ही में घटित आपराधिक घटनाओं, लंबित मामलों, बीट पुलिसिंग, गश्त,पिकेट और साइबर अपराध से जुड़े मामलों की गहन समीक्षा की गई।
- सैनिक सम्मेलन में उपस्थित समस्त अधि0/कर्म0गणों से उनकी व्यक्तिगत, सामूहिक एवं विभागीय समस्याऐं पूछकर उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
- जवानों को मानसिक व शारीरिक रुप से फिट रखने के लिये खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने हेतु संबंधितो को निर्देशित किया गया।
- “ऑपरेशन भल छौ” के तहत समस्त हर सप्ताह एकल बुजुर्गों/वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात/वार्ता करने के निर्देश दिये गये।
- एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के कोतवाल/थानेदारों को रात्रि गश्त करने वाले पुलिस, पीएसी, होमगार्ड जवानों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिये चाय और अलाव की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया।
- गैंगस्टरों,नशा तस्करों और आदतन अपराधियों की संपत्तियों का ब्यौरा खगाला जा रहा है,जिससे जब्तीकरण की कार्यवाही अमल में लायी जा सके।
- अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु प्रत्येक कोतवाली/थाना प्रभारियों अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने और लंबित मुकदमों के त्वरित निस्तारण, विशेषकर महिला संबंधी अपराध, चोरी, मारपीट एवं मादक पदार्थों से जुड़े मामलों में शीघ्र सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।
- कोतवाली/थानों में जनता की सुनवाई को और बेहतर बनाने तथा बीट पुलिसिंग को मजबूत करने पर जोर दिया।
- पुलिस-जन सहयोग और विश्वास बढ़ाने के लिये बीट क्षेत्र में नियमित भ्रमण, स्थानीय लोगों से संवाद और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये।
- इसके साथ ही सायंकालीन–रात्रि गश्त, चेकिंग पॉइंट्स की नियमित निगरानी और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए।
- एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- जनपद में संदिग्धों की तलाश करने के लिये सघन चेकिंग/वेरिफिकेशन ड्राइव चलाने के निर्देश दिये गये।
- सड़क दुर्घटनाओं में लगाम लगाने हेतु सघन वाहन चेकिंग के निर्देश दिये गये।
- समस्त थाना प्रभारियों को साईबर शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनमें एफआईआर पंजीकृत कर प्रभावी कार्यवाही करें। साथ ही साइबर फ्राड के सम्बन्ध में जन जागरुकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिये गये।
- समस्त थाना/एसओजी प्रभारियों को स्मैक, गांजा व शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए तस्करी में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये।
- ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी श्रीमती सुनीता भट्ट द्वारा अभियोजन सम्बन्धी विषयों पर उपस्थित थानाध्यक्षों का मार्ग दर्शन किया गया
सम्मानित-
थाना देघाट क्षेत्रान्तर्गत एक कार से 25.300 किग्रा गांजा बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने व थाना सल्ट क्षेत्र में संदिग्ध जैलेटिन रॉड मिलने के मामले में संलिप्त 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष देघाट अजेन्द्र प्रसाद को व देघाट क्षेत्र से 86.032 kg अवैध गांजा बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सराहनीय योगदान देने वाले कानि0 नीरज बिष्ट को संयुक्त रुप से Police Officer Of The Month चुना गया।
एसएसपी द्वारा विगत माह नवंबर में प्रभावी पुलिसिंग, मानवीय कार्य एवं गुड वर्क एवं सराहनीय कार्य करने वाले 2 Police Officer Of The Month सहित 25 अधिकारी/ कर्मचारीगणों की कार्यो की सराहना कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
सम्मानित अधिकारी/कर्मचारी
- निरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी,एसओजी प्रभारी अल्मोड़ा-एसओजी प्रभारी अल्मोड़ा
- अपर उ0नि0 लोमेश कुमार थाना सल्ट
- अपर उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट थाना सल्ट
- हेड कानि0 117 ना0पु राजकुमार थाना सल्ट
- कानि0 25 ना0पु0 रविन्द्र कम्बोज थाना सल्ट
- उ0नि0 गंगा राम गोला थाना देघाट थाना देघाट
- अपर उ0नि0 राजवीर सिंह थाना देघाट
- हेड कानि0 90 ना0पु0 मनोज पांडे थाना देघाट
- अपर उ0नि0 (पु0दू0) मुदित वर्मा साइबर सैल अल्मोड़ा
- अपर उ0नि0 (पु0दू0) चन्द्रकला कोरंगा पुलिस दूरसंचार अल्मोड़ा
- हेड कानि0 10 ना0पु0 अवधेश कुमार एसओजी अल्मोड़ा
- हेड कानि0 125 ना0पु0 आनन्द त्रिपाठी थाना भतरौजखान
- हेड कानि0 135 ना0पु0 गोपाल गिरी थाना धौलछीना
- आरक्षी 85 ना0पु0 जगत सिंह थाना दन्या
- आरक्षी 09 स0पु0 सुभाष जोशी पुलिस लाईन अल्मोड़ा
- हेड कानि0116 ना0पु0 हर्षपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय
- हेड कानि010 स0पु परमहंस वर्मा पुलिस लाइन अल्मोड़ा
- कानि0 72 स0पु0 हेमचंद्र बिष्ट,पुलिस लाइन अल्मोड़ा
- कानि0 8 स0पु0 कैलाश काला,डायल 112
- कानि0 79 स0पु0 टीकम गिरी,पुलिस लाइन अल्मोड़ा
- फायरमैन 304 मो0 अशरफ,फायर स्टेशन अल्मोड़ा
- होमगार्ड 1066 नरेन्द्र सिंह, कोतवाली अल्मोड़ा
- अनुचर केसर सिंह, पुलिस लाइन अल्मोड़ा
उपस्थिति-
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद,सीएफओ नरेन्द्र सिंह कुंवर,प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अल्मोड़ा रमेश चन्द्र, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक धनकड़,निरीक्षक एलआईयू श्री मनोज भारद्वाज, निरीक्षक दरबान सिंह मेहता यातायात प्रभारी अल्मोड़ा, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, प्रभारी निरीक्षक जानकी भण्डारी महिला कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोमेश्वर मदन मोहन जोशी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चौखुटिया अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वाराहाट विनोद जोशी, निरीक्षक भुवन जोशी प्रभारी एसओजी, थानाध्यक्ष धौलछीना सुनील सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष सल्ट उ0नि0 कश्मीर सिंह, थानाध्यक्ष देघाट उ0नि0 अजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष भतरौजखान उ0नि0 अवनीश कुमार,व0उ0नि0 सतीश चन्द्र कापड़ी,थानाध्यक्ष लमगड़ा प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष दन्या श्री दिनेश नाथ महन्त, पीआरओ/प्रभारी साइबर सैल श्री राहुल राठी, लाइन सूबेदार श्री मोहित कुमार,आशुलिपिक महेश कश्यप, उ0नि0 (एम) हीरा सिंह, दान सिंह मेहता (वाचक एसएसपी अल्मोड़ा), एएसआई(एम) अमित कुमार (आंकिक) सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।