मेडिकल सोशल वेल्फेयर ऑफिसर नाम से जाने जायेंगे मेडिकल कालेज के सामाजिक कार्यकर्ता
अल्मोडा-चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत सृजित मेडिकल सोशल वर्कर संवर्ग का पद नाम शासन ने केंद्र सरकार एवं एम्स की तर्ज पर मेडिकल सोशल वेल्फेयर ऑफिसर कर दिया है।
इस सम्बन्ध का शासनादेश चिकित्सा विभाग के सचिव आर राजेश कुमार द्वारा जारी किया गया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, स्वास्थ्य पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण की स्थिति है, न कि केवल बीमारी या दुर्बलता की अनुपस्थिति। यह परिभाषा दर्शाती है कि स्वास्थ्य केवल बीमारियों का न होना ही नहीं है, बल्कि व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से स्वस्थ होने की एक व्यापक स्थिति है।

इसी मानक के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग में मरीजो के सामाजिक स्थिति का आंकलन एवम सामाजिक कल्याण हेतु, राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ताओं के 52 पद सृजित हैं,जिनमे से एन एम सी मानकानुसार सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोडा में भी दस पद सृजित हैं, जिन्हें अब तक चिकित्सा सामाजिक कार्यकर्ता के नाम से जाना जाता था, जबकि केंद्र सरकार एवम स्वायत्तशाषी संस्थानों में इनका पदनाम पूर्व से ही चिकित्सा समाज कल्याण अधिकारी संसोधित किया जा चुका था, अब सामाजिक सेवा संवर्ग की मांग को देखते हुए उत्तराखंड में भी इनका पद नाम केंद्र की भाँति किये जाने का शासनादेश निर्गत किया गया है।
चिकित्सा समाज कल्याण अधिकारी के कार्य-
एक चिकित्सा समाज कल्याण अधिकारी की भूमिका रोगियों और उनके परिवारों को बीमारी के भावनात्मक, वित्तीय और सामाजिक पहलुओं से निपटने में मदद करना है, जिसमें उपचार योजनाओं को समझाना, संसाधनों की जानकारी देना, और स्वास्थ्य देखभाल टीम में एक वकील के रूप में कार्य करना शामिल है. वे स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं, रोगियों और परिवारों के बीच संचार को सुगम बनाते हैं, डिस्चार्ज योजना में सहायता करते हैं, और रोगियों की ज़रूरतें पूरी हों यह सुनिश्चित करते हैं. सूचना, शिक्षा एवं संचार के साथ- साथ सहयोगी पर्यवेक्षक के रूप में भी इस संवर्ग की उपयोगिता है।
पद नाम परिवर्तन से जहाँ एक ओर पूरे संवर्ग में खुशी का माहौल है , संवर्ग द्वारा मिष्ठान् वितरित किया गया,वहीं चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ अजय कुमार आर्य, प्राचार्य डॉ सी पी भैंसोडा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार सिंह , नोडल अधिकारी अनिल पांडे, डॉ अशोक कुमार, डॉ महेंद्र पंत आदि ने पूरे संवर्ग को बधाई देते हुए कहा कि सभी चिकित्सा समाज कल्याण अधिकारी अपने कौशल का संस्थान एवम जनहित में प्रयोग करते हुए अपने नवीन पदनाम को सार्थक करेंगे। इस अवसर पर अरुण कुमार बडोनी, हेम बहुगुणा, नरेश कुमार आगरी, विनय कुमार जोशी, दीप चंद्र, अतुल कांत, मोहम्मद इकबाल, ममता बोरा, यशवंत सिंह रावत आदि चिकित्सा समाज कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।