पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग के सचिव से वार्ता कर जागेश्वर क्षेत्र की2016मे स्वीकृत सड़कों का शीघ्र टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग
Almora- अल्मोड़ा के विकासखंड लमगड़ा अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज, पिपली (न्याय पंचायत बकस्वाड़) में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में सचिव, उत्तराखंड शासन लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज कुमार पांडे ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने सचिव लोक निर्माण विभाग को ज्वारनैणी,बक्सवड पिपली सड़क जो पूर्व में स्वीकृत मोटर मार्ग तथा तथा धौलगलिना जैंती मोटर मार्ग का डामरीकरण करने की मांग को प्रमुखता से उठाया सचिव पीडब्ल्यूडी ने पूरी जानकारी के साथ बहुत लंबी चर्चा करते हुए विशेष रूप से ज्वारनैली बक्सवर पिपली मोटर मार्ग जो की 2016 से स्वीकृत है जिसमें भूमि हस्तांतरण भी हो चुकी है वर्तमान आगणन के सापेक्ष जो भी धनराशि कम पड़े पड़ रहा है उसकी स्वीकृति दिलाने की बात कही गई उन्होंने कहा कि तत्काल इसकी धनराशि स्वीकृत करते हुए काम प्रारंभ करने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए श्री कुंजवाल ने लोक निर्माण विभाग के सचिव को धन्यवाद दिया देते हुए जल्द से जल्द लोनिवि अल्मोड़ा को टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की ।