Shakti Samachar Online

कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग छः सालों से पांच किलोमीटर सड़क अधर में

अल्मोडा -बिकास खंड भैसियाछाना के कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग छः सालों से पांच किलोमीटर सड़क अधर में है।
सन 2020में पूर्व बिधायक रघुनाथ चौहान के अथक प्रयासों इस मार्ग को मंजूरी मिली।सर्वे,अर्थ टैस्टिंग,बन बिभाग से एनोओसी मिलने के बाबजूद भी सरकार इस सड़क मार्ग को बनाना भूल गई।
इस सड़क मार्ग‌ के अधीन चार पांच के साथ साथ पतलचौरा व चिमचुवा गांव अनुसूचित जाति के बाहुलि गांव है।प्रदेश सरकार आये दिन अनुसूचित के गांवों के लिए सुबिधा मुहिया कराने वादे करती है।लेकिन पतलचौरा व चिमचुवा गांव के ग्रामीण दो किलोमीटर चढाई व दो किलोमीटर ढलान से इस रास्ते से अपने परिवार के बिमार बडे़ बुजर्गो व गर्वती यहिलाओं को डोली‌ के सहारे कनारीछीना निकटतम मार्केट जैसे तैसे ले जाते कनारीछीना ऐलोपैथिक अस्पताल में स्थाई डांक्टर नही एक फार्मसिस्ट के अधीन ये ऐलोपैथिक अस्पताल चल रहा है।
प्रतापसिंह नेगी ने बताया रीठागाड़ क्षेत्र में कई ग्राम पंचायतो छै सात ग्राम पंचायत‌ के ग्रामीण सड़क व स्वास्थ से बंचित है।

error: Content is protected !!