Shakti Samachar Online

अल्मोड़ा में दशहरा महोत्सव की तैयारियों को लेकर समिति ने की जिलाधिकारी से मुलाकात

अल्मोड़ा। ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर से परिपूर्ण अल्मोड़ा का दशहरा महोत्सव इस वर्ष और अधिक भव्य एवं आकर्षक स्वरूप में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे से मुलाकात की। इस दौरान समिति ने महोत्सव की रूपरेखा से संबंधित जानकारी दी तथा सहयोग एवं दिशा-निर्देश की अपेक्षा जताई।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दशहरा महोत्सव अल्मोड़ा की सांस्कृतिक पहचान है। इसे भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। उन्होंने एसडीएम सदर संजय कुमार को समिति के साथ बैठक आयोजित कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

समिति अध्यक्ष अजीत कार्की एवं सचिव वैभव पांडे ने जिलाधिकारी को बताया कि इस वर्ष महोत्सव में रावण परिवार के पुतलों को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दशहरा केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का पर्व है, इसलिए इसे हर वर्ष और अधिक भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्य सलाहकार दीप सिंह डांगी एवं मुख्य संयोजक धर्मेंद्र बिष्ट ने बताया कि इस वर्ष भी आयोजन भव्य करने के साथ साथ पर्यटकों को आकर्षित करने वाला होगा। महोत्सव का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाजी रहेंगी। समिति ने महोत्सव की भव्यता बढ़ाने हेतु प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा जताई।

बैठक में मीडिया प्रभारी कपिल मल्होत्रा, सुशील साह, भैरव गोस्वामी, मनोज सनवाल, हरीश कनवाल, सलमान अंसारी, संजय साह रिक्खू, पार्षद दीपक कुमार, पार्षद अनूप भारती, हर्षित टम्टा, सूरज वाणी, ललित कनवाल, दीक्षित जोशी, पंकज कनवाल, मुकुल कुमार, हितेश नेगी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर से कहा कि अल्मोड़ा का दशहरा महोत्सव न केवल स्थानीय लोगों बल्कि बाहरी पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है।

समिति ने आशा जताई कि इस बार का महोत्सव ऐतिहासिक और अविस्मरणीय साबित होगा। जिला प्रशासन और समिति के संयुक्त प्रयासों से अल्मोड़ा का दशहरा महोत्सव सांस्कृतिक पर्यटन की दृष्टि से भी नई पहचान स्थापित करेगा।

error: Content is protected !!