Shakti Samachar Online

जिलाधिकारी ने यात्रियों एवं नगरवासियों की सुविधा के दृष्टिगत रोडवेज की बसों को अन्यत्र स्थान से संचालन को कहा

Almora-लोवर मॉल रोड स्थित आईएसबीटी के संचालन के संबंध में आज एक बैठक जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर स्थित मॉल रोड में आए दिन जाम की स्थिति बनती है, जिसका एक कारण देर तक बसों का खड़ा होना भी है। इससे जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिलाधिकारी ने कहा यात्रियों एवं नगरवासियों की सुविधा के दृष्टिगत रोडवेज की बसों को अन्यत्र स्थान से संचालन किया जाना प्रतीत होता है। उन्होंने संबंधितों को निर्देश दिए कि केमु स्टेशन पार्किंग के बन जाने तक बसों का संचालन जीजीआईसी के निकट नवनिर्मित पार्किंग से किए जाने हेतु संभावनाओं को देखा जाए। उन्होंने कहा कि पार्किंग के बन जाने तक यदि बसों का संचालन नवनिर्मित पार्किंग से होगा तो यात्रियों को असुविधा नहीं होगी तथा ट्रैफिक भी नियंत्रण में रहेगा। जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए कि इस संबंध में आवश्यक प्लान तैयार किया जाए तथा देखा जाए कि किस तरह से नगर के यातायात को नियंत्रित किया जा सकता है?
जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आड़े तिरछे खड़े वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जाए तथा नगर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखा जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ योगेश पुरोहित, उपजिलाधिकारी संजय कुमार, एआरएम रोडवेज आर सी तिवारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!