एंटी रैगिंग सप्ताह-रैगिंग से दूर रहने के लिए एंटी रैगिंग शपथ दिलवाई गई l
almora मनोविज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2025 को एंटी रैगिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम में विद्यार्थियों को रैगिंग से होने वाले शारीरिक तथा मानसिक नकारात्मक प्रभावों से अवगत कराया गयाl एंटी रैगिंग से संबंधित वीडियो दिखाई गई ताकि वे रैगिंग से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत हो सकेl विद्यार्थियों को रैगिंग से दूर रहने के लिए एंटी रैगिंग शपथ दिलवाई गई l छात्र-छात्राओं ने एंटी रैगिंग से संबंधित चर्चा में प्रतिभाग किया तथा रैगिंग से होने वाले प्रभावों के विषय में बताया उन्होंने यह भी बताया कि वह रैगिंग जैसी बुराई को बढ़ावा नहीं देंगे,यदि कहीं रैगिंग होती देखेंगे तो उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे तथा अपने विश्वविद्यालय को रैगिंग फ्री कैंपस बनाने में योगदान देंगे l कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर रुचि कक्कड़ ने बताया कि रैगिंग गैर कानूनी है तथा सीनियर छात्रों का असली कार्य जूनियर छात्रों का मार्गदर्शन करना है उन्हें डरना या अपमानित करना नहीं है यदि हम अपने नए साथियों का स्वागत सम्मान तथा प्रेम से करेंगे तो वह भी हमारे संस्थान का गौरव बढ़ाएंगे l
एंटी रैगिंग संकोष्ठी में कुमारी जोहा साकिब, बी.ए. पंचम सेमेस्टर प्रथम स्थान ,कुमारी अंकुशा प्रसाद बी.ए. प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान, कुमारी सामिया अंसारी, बी.ए. पंचम सेमेस्टर तृतीय स्थान प्राप्त किया lकुमारी मोनिका भैसोड़ा तथा कुमारी तुबा आरजू को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआl
कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक,कर्मचारी वर्ग तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे l