Shakti Samachar Online

लाखों के जेवरात उड़ाने वाले शातिर को पुलिस ने 05 घंटे के भीतर धर दबोचा

मामला-
Almora-दिनांक 13/01/2026 को रेनू तिवारी निवासी गंगानगर देघाट द्वारा तहरीर दी गई कि रामू ठाकुर द्वारा अलमारी से सोने के आभूषण चोरी कर लिये है। जिस पर थाना देघाट में एफआईआर नं0- 01/2026 भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 305 बनाम रामू ठाकुर पंजीकृत किया गया।

कार्यवाही-
देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का संज्ञान लेकर संबंधितो को चोरी की घटना का शीघ्र अनावरण करने व नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे।

  अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत  विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देघाट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

दिनांक 13.01.2026 को पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए 05 घंटे के भीतर अभियुक्त रामू ठाकुर को देघाट से गिरफ्तार कर 01 अद्द पौची, 01 अद्द कान के झुमके, 01 मांग टीका, 03 अंगूठियां बरामद की गई। एफआईआर से सम्बन्धित बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
रामू ठाकुर उम्र 40 वर्ष पुत्र सुरेश पाल सिंह निवासी चीनी मिल, थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर

बरामदगी-
01 अद्द पौची, 01 अद्द कान के झुमके, 01 मांग टीका, 03 अंगूठियां
अनुमानित कीमत – लगभग 450000/- रुपये

error: Content is protected !!