Shakti Samachar Online

सेवानिविवृत्त केन्द्रीय कर्मचारी कल्याण समिति का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न।

Almora सेवानिविवृत्त केन्द्रीय कर्मचारी कल्याण समिति अल्मोड़ा का आज वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसकी अघ्यक्षता डा0 पी0सी0 जोशी ने की। यह बैठक आज पहाड़ी त्योहार घी संक्राति के दिन हर वर्ष मनाया जाता है। बैठक में सदस्यों ने अन्य मांगों के अलावा सरकार से मांग की गयी कि अल्मोड़ा को रेल लाइन से जोड़ा जाय जिसकी वो मांग समय समय पर करते आ रहे है। इसके साथ ही अल्मोड़ा शहर मे आने वाले पर्यटको समेत वद्धृ जनों के लिये नैनीताल की तर्ज पर बैठने के लिये बैच की व्यस्था की जाय। मांग की गयी कि ई रिक्शा का संचालन लौअर माल रोड,पाण्डे खोला,धारानौला से भी किया जाय और इसे विस्तारित किया जाय। जल संस्थान द्वारा हर वर्ष की जाने वाली जल मूल्य बृद्धि की जा रही है उस पर नाराजगी जतायी। रोड वेज बस की व्यवस्था पूर्व की भांति शहर अल्मोड़ा से की जाय वर्तमान मे यह व्यस्था लोअर माल रोड से हो रही है। इस अवसर पर 80 वर्ष के संगठन के सदस्यों का सम्मानित किया गया एवं वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर अघ्यक्ष के अलावा राजेन्द्र जोशी,नवीन चन्द,ललित मोहन,नारायण दत्त पाण्डे,चन्द्रशेखर सिंह सिराड़ी, आदि लोग सम्मिलित थे।