Shakti Samachar Online

पौधार में बंद पड़ा पशु सेवा केंद्र जिलाधिकारी के निर्देश के बाद हुआ पुनः संचालित

Almora-लमगड़ा ब्लॉक के अंतर्गत पशु सेवा केंद्र पौधार, जो लंबे समय से बंद पड़ा था, जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 02 दिसम्बर को किए गए निरीक्षण के बाद पुनः संचालित कर दिया गया है। लमगड़ा तहसील दिवस से लौटते समय स्थानीय ग्रामीण हिम्मत सिंह ने पौधार में जिलाधिकारी को केंद्र के बंद होने की समस्या से अवगत कराया था। शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने उसी समय केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केंद्र काफी समय से बंद है, जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत पशु सेवा केंद्र को खोलने और डॉक्टर की नियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनके निर्देशों के क्रम में अब केंद्र में सेवाएँ शुरू हो चुकी हैं।
उक्त के क्रम में मुख्य पशुचिकित्साधिकारी योगेश अग्रवाल ने बताया कि हर बुधवार और बृहस्पति को पशुधन प्रसार अधिकारी केंद्र पर उपलब्ध रहकर पशुपालकों को सेवाएँ प्रदान करेंगे। साथ ही क्षेत्र में समय-समय पर पशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों को नज़दीक ही आवश्यक जांच, उपचार और परामर्श उपलब्ध हो सके।

error: Content is protected !!