आर्यप्रतिनिधि सभा नई दिल्ली ने दयाकृष्ण काण्डपाल को अन्तर्राष्ट्रीय वेद प्रचार समिति का सदस्य बनाया
अल्मोड़ा ,सार्वदेशिक आर्यप्रतिनिधि सभा नई दिल्ली ने दयाकृष्ण काण्डपाल अन्तर्राष्ट्रीय वेद प्रचार समिति का सदस्य बनाया है । साथ ही डा जयदत्त उप्रेती को अन्तरराष्ट्रीय. धर्म आर्य सभा का सदस्य.बनाया गया है ।आर्य समाज अल्मोड़ा के प्रधान दिनेश चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे आर्य समाज के सदस्यों व पदाधिकार्यों ने दयाकृष्ण काण्डपाल , व डा जयदत्त उप्रेती को इसके लिये बधाई दी है ।

इस अवसर पर आयोजित एक बैठक में वेद प्रचार समिति के प्रमुख सदस्य.दयाकृष्ण काण्ड़पाल ने कहा कि वेद सब सत्य विद्याओं की पुस्तक है , वेद का सब हिन्दुओं,मे प्रचार -प्रसार करना अपने घरो मे वेद की पुस्तको को रखना व पड.ना सभी आर्य हिन्दुओं का कर्तब्य है इसके लिये वह अभियान चलायेगे तथा डिजिटल माध्यमों से भी आर्य समाज केे राष्ट्रीय.व अन्तर्राष्ट्रीय समुहों मे वेद के आदर्ष सुक्तो का प्रचार -प्रसार करेंगे उन्होने इस जिम्मेदारी के लिये सार्व देशिक आर्य प्रतिनिधि सभा का आभार ब्यक्त किया । बैठक मे मोहन सिह रावत , प्रधान दिनेश चन्द्र तिवरी गौरव भट्ट.,सुखलाल .किशन सिंह रावत , आदि मौजूद रहे ।