कोतवाली सोमेश्वर की त्वरित कार्यवाही 15 घंटे के भीतर लूट के आरोपी को धर दबोचा
लूटी गई सोने की 02 अंगूठी,01 चेन व नगदी बरामद
मामला-
दिनांक 9.12.2025 को विशंभर गिरी निवासी ऐराड्यो धाम सोमेश्वर ने कोतवाली सोमेश्वर में सूचना अंकित कराई कि दिनांक 9/12/2025 को अचानक प्रकाश खोलिया निवासी बामनीगाढ़ ने मेरे पूजा स्थल में आकर कुल्हाड़ी से मेरे ऊपर वार किये तथा 1.25 लाख रुपये तथा दो सोने की अंगूठी व एक चार तोले की सोने की चेन लूट कर ले गया और टीवी भी तोड़ दी। इस सूचना पर कोतवाली सोमेश्वर में FIR नंबर 37/ 25 धारा 309 (4)/311/324(2) BNS 2023 पंजीकृत की गई।
देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी व लूटी गई संपत्ति की बरामदगी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
अपर पुलिस अधीक्षकहरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोमेश्वर मदन मोहन जोशी द्वारा मय पुलिस टीम के सुरागरसी-पतारसी करते हुए आज दिनांक 10.12.2025 को अभियुक्त प्रकाश चंद खोलिया पुत्र नंदकिशोर निवासी बामनीगाढ़,सोमेश्वर,जिला अल्मोड़ा को ऐराड्यो रोड से गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी तथा उसके कब्जे से लूटे गए दो सोने की अंगूठी, एक चार तोला सोने की चेन तथा 8,260 नकद (कुल बरामदगी माल की कीमत 3.33 लाख रुपये) तथा एक कार की चाबी बरामद की गई।
सोमेश्वर पुलिस टीम-
- प्रभारी निरीक्षक सोमेश्वर श्री मदन मोहन जोशी,
- अपर उ0नि0 रमेश कुमार,
- कांस्टेबल नीरज मेहरा,
- कांस्टेबल अंकित रावत,
- कांस्टेबल गोरखनाथ,
- होमगार्ड प्रकाश सिंह