Shakti Samachar Online

अल्मोड़ा के चार ताइक्वांडो खिलाड़ी भी उत्तराखंड का प्रतिनिधत्व करेंगे

अल्मोड़ा- सब जूनियर नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 जो कि उड़ीसा कटक में सम्पन्न होगे प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य की ताइक्वांडो टीम के साथ अल्मोड़ा से अंशिका बिष्ट,प्रतीक बिष्ट,ललित मोहन गैड़ा एवं रीद्यांशी बिष्ट चयनित हुए हैं। इस प्रतियोगिता के लिये पुरुष टीम कोच कमल कुमार बिष्ट राष्ट्रीय महिला टीम कोच कुमारी काजल कांडपालराष्ट्रीय रेफरी, नियुक्त किए गए हैं ।;उत्तराखंड में कुल‌ 22 सदस्य राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला कीड़ा अधिकारी लियाकत अली खान, विधायक मनोज तिवारी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, मानस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल ; डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा के सचिव प्रदीप कुमार जोशी, गिरीश मल्होत्रा, हरीश कनवाल आशीष वर्मा दयाल सिंह एम एस एम ई की उपाध्यक्ष राज्य दर्जा मंत्री गंगा बिष्ट भारतीय जनता पार्टी की जिला महिला अध्यक्षा ती लीला बोरा एवं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की महिला जिला अध्यक्षा राधा बिष्ट जिलाध्यक्ष एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक एवं योग प्रशिक्षक अन्नत बिष्ट कुमारी दीक्षा कांडपाल सहित खेल प्रेमियों ने बधाई और शुभ कामनाएं दी।