अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण -मेघनाद संवाद नवम दिवस की रामलीला के मुख्य आकर्षण रहे
Almora-श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा में रामलीला महोत्सव 2025 की नवम दिवस की रामलीला में अंगद-रावण संवाद,रावण-मन्दोदरी संवाद,मेघनाद-लक्ष्मण संवाद आदि मुख्य आकर्षण रहे । देर रात्रि तक दर्शक दीर्धा में उपस्थित दर्शकों ने लीला का आनन्द लिया व कलाकारों का तालियों से उत्साहवर्धन किया साथ ही देश-विदेश के लोगों ने आन-लाईन लीला का आनंद लिया तथा मंचन से भाव विभोर हुये व अपने संदेशों के माध्यम से रामलीला मंचन की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
नवम दिवस की रामलीला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रोफेसर सतपालसिंह बिष्ट कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा , कैलाश शर्मा पूर्व विधायक,विशिष्ट अतिथि प्रेम लटवाल जिला पंचायत सदस्य, मनीष बिष्ट एवं सुन्दर मटियानी महामंत्री भाजपा मण्डल हवालबाग, कुन्दन बिष्ट उपाध्यक्ष भाजपा मण्डल हवालबाग, आनन्द कनवाल प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सर्वप्रथम निर्देशक मण्डल के वरिष्ठजनों द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया । अतिथियों ने अपने सम्बोधन में रामलीला समिति के संरक्षक एवं संयोजक बिट्टू कर्नाटक तथा समस्त पदाधिकारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा ऐतिहासिक विरासत, संस्कृति को आगे बढाने के लिए कलाकारों को सुसज्जित विशाल मंच उपलब्ध कराया गया है । इस मंच में जो नन्हे-मुन्ने कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं आने वाले समय में वह लोक कला संगीत और संस्कृति को आगे बढाने में और बेहतर कार्य करेंगे । उन्होंने कहा कि रामचरितमानस पर आधारित रामलीला मंचन को हमारे देश में अदृश्य सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता मिली है । अत: हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन चरित्र व आदर्शो से प्रेरित होकर उनके गुणों को आत्मसात करना चाहिए ।
राम की पात्र-रश्मि काण्डपाल, लक्ष्मण-कोमल जोशी,रावण-पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक,मन्दोदरी-नेहा जोशी,अंगद-दीपक र्नाटक,मेघनाद-
अखिलेशसिंह थापा आदि कलाकारों अपने सुन्दर सवादों,गायन तथा जीवन्त अभिनय से दर्शकों को रोमांचित व भावविभोर किया । अंगद-रावण संवाद, लक्ष्मण -मेघनाद संवाद नवम दिवस की रामलीला के मुख्य आकर्षण रहे । जिन्होंने अपने जीवन्त अभिनय एवं संवादों से सभी दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जगत भट्ट, सुरेश लोहनी,हयातसिंह बिष्ट, आनन्द सिंह नयाल, भुबन चन्द्र कर्नाटक ,लीलाधर कांडपाल, पूरन चन्द्र तिवारी, जगदीश चन्द्र तिवारी,एस.एस.कपकोटी,अशोक बनकोटी,मथुरा दत्त कांडपाल, दिनेश चन्द्र तिवारी,सन्तोष जोशी,बद्री प्रसाद कर्नाटक, रमेश चंद्र जोशी,कमलेश कर्नाटक, दयाकिशन दयाकिशन जोशी ,हंसा दत्त कर्नाटक ,योगेश जोशी,कपिल नयाल, अशरद ,गौरव काण्डपाल ,दिनेश मठपाल, तनोज कर्नाटक, नन्दन बगडवाल,भुवन पाण्डे,हेम जोशी,देवेन्द्र गोस्वामी , प्रकाश मेहता, डॉ विद्या कर्नाटक,बन्दना जोशी,रीता पाण्डे, गीता जोशी,रश्मि कर्नाटक ,कंचन पाण्डे ,ललिता कर्नाटक,सरोज कर्नाटक आदि सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन भावना मल्होत्रा द्वारा किया गया।