Shakti Samachar Online

अनु0 जाति/जनजाति/दिव्यांग/ओ0बी0सी0/ई0बी0सी0 छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन करें

अल्मोड़ा, – जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र- 2025-26 हेतु कक्षा-01 से 08 (पूर्व दशम) कक्षा 9-10 से 12 दशमोत्तर अनु0 जाति/जनजाति/दिव्यांग/ओ0बी0सी0/ई0बी0सी0 छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (https://scholarships.gov.in) खोला गया है। छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2025 है। उन्होंने पात्र छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया है कि वे यथा समय अपना ओ0टी0आर0 अवश्य करा लें तथा अपने बैंक खाते को आधार से सीड एवं एन0पी0सी0आई0 से लिंक अवश्यमेव करा लें, ताकि छात्रवृत्ति में किसी भी छात्र-छात्रा को वंचित न होना पड़े।