महिला कल्याण संस्था द्वारा आयोजित सावन मेले का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया
Almora-रंगारंग कार्यक्रमों के साथ महिला कल्याण संस्था द्वारा आयोजित सावन मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी , विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी , हेम चन्द्र जोशी ,आनन्द सिंह बगडवाल , डा.जे सी दुर्गापाल ,वसुधा पंत , रेखा रौतेला ,मनोज संनवाल ,अमर नाथ नेगी, संस्था अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ,पुष्पा सती ,मीता उपाध्याय ने दीप प्रज्वलित कर किया । सेली प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागीयो ने प्रतिभाग किया। दुल्हन प्रतियोगिता 60/70 आयु वर्ग में 9 प्रतिभागी, 25 से ऊपर 12 प्रतिभागीयो ने सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की, व्यंजन में 20 प्रतिभागियों ने स्वादिष्ट पकवानों से सभी के दिल जीत लिए ।दुल्हन सजो, सेली सजाओ,भजन की प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में ब्रज मोहन जोशी,ईला साह , मनमोहन चौधरी, व्यंजन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डा.वसुधा पंत ,अमर नाथ नेगी,तारू चंद्र जोशी,लता बोरा शामिल रही।दुल्हन व भजन प्रतियोगिता में 13टीमो ने प्रतिभाग किया
1-जाखन देवी2-जौहार टीम3-मां दुर्गा शक्ति टीम इंद्रा कालौनी4-महिला शक्ति तलली खत्याड़ी5-चम्पानौला6-महिला सांस्कृतिक दल 7-जन शिक्षण महिला समिति धारानौला8-दीपालय टीम दुगालखोला9-सरकार की आदी10-देवी मंदिर खत्याड़ी11-भुवनेशवर महादेव कर्नाटक खोला12-सर्वोदय नगर13-स्युनरा कोर्ट कुल अतिरिक्त एकल प्रतियोगिता में अन्य प्रतिभागियों ने भी प्रतिभाग किया। हेमलता वर्मा सेली सजाओ,श्रीमती नारायणी देवी दुल्हन 60 वर्ष, व्यंजन में श्रीमती लीला बिष्ट, राजेश्वरी जैमियाल।
आज की रुपसि नीतू वर्माहरी भरी बान प्रीति जोशीचटकुली में मटकुली नीमा देवीमुलमुल हसड वन्दना पांडेरंगीली छबीली ममता कपूर
छाजन पैराव प्रेमा जीनाकिशाण ब्वारी दीपा जोशी।व्यंजन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान मां दुर्गा शक्ति टीम न्यू इंद्रा कालौनी , द्वितीय स्थान नियर स्टेडियम ,प्रथम स्थान स्यूनराकोट की टीम ने प्राप्त किया। स्वच्छता का संदेश देने हेतु जाखन देवी की की को विशेष पुरस्कार दिया गया। सेली सजाओ प्रतियोगिता में तारा नैनवाल प्रथम,ॠचा दुर्गापाल, द्वितीय,आशा कनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।भजन प्रतियोगिता में नियर स्टेडियम प्रथम, चम्पा नौला द्वितीय,दीपालय की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।दुल्हन सजो प्रतियोगिता में 60से ऊपर नीमा देवी आंचल दल प्रथम ,प्रभा बोरा जाखन देवी द्वितीय,विमला तिवारी दुर्गा शक्ति टीम से तृतीय स्थान पर रही। दुल्हन 60से 25 वर्ष स्नेहलता जोशी जाना देवी प्रथम,ममता कपूर स्यूनराकोट द्वितीय,कंचन पांडे भुवनेश्वर महादेव तृतीय स्थान पर रही।प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सभी महिला कल्याण संस्था द्वारा सभी महिलाओं को आंवले व परिजात के पौधे वितरित किये गये।कार्यक्रम में रवि रौतेला,ललित लटवाल,मीना भैसोडा, चंद्रा प्रताप, गुड्डी न्याल,विनीत विष्ट,सुनीता वर्मा,चंद्रा अग्रवाल, शांति शाह,आशा कर्नाटक,राधिका जोशी, मंजू जोशी,ममता चौहान,रेखा चौहान, सुनैना मेहरा,अंजू अग्रवाल, मंजू अग्रवाल,अनुराधा अग्रवाल,गीता शाह,आशा पंत, आदिति,दीपा जोशी,दीपा सतीश जोशी,रमा जोशी, रीता जोशी, इंद्रा लोहनी,अनीता रावत ,सरला बिष्ट,मंजू रावत उपस्थित रहीं।