Shakti Samachar Online

रोड अपडेट-यात्रा करने से पूर्व मार्गों की जानकारी अवश्य़ ले।

आज और अभी कुछ देर पहले

Almora-अत्यधिक बारिश के कारण जनपद अल्मोड़ा के अलग-अलग मोटर मार्गों में पेड़/मलवा आने से यातायात पूर्णतः बंद हो गया था, जिन्हें पुलिस व फायर टीम द्वारा जेसीबी के माध्यम से हटाकर यातायात को सामान्य किया गया।
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️

1️⃣ बिंता – सोमेश्वर मोटर मार्ग पारकोट के पास पेड़ गिरने व मलवा आने से यातायात अवरूद्ध हो गया था, सूचना मिलने पर द्वाराहाट पुलिस द्वारा यातायात सुचारू किया गया।

2️⃣ धौलछीना – बेरीनाग मोटर मार्ग करण बैंड के पास मलवा आने से यातायात अवरूद्ध हो गया था, सूचना मिलने पर धौलछीना पुलिस द्वारा यातायात सुचारू किया गया।

3️⃣ सल्ट – देघाट मोटर मार्ग मेलरौली के पास पेड़ गिरने से यातायात अवरूद्ध हो गया था, सूचना मिलने पर सल्ट पुलिस द्वारा यातायात सुचारू किया गया।

4️⃣ रानीखेत – हल्द्वानी मोटर मार्ग गनियाद्योली के पास पेड़ गिरने से यातायात अवरूद्ध हो गया था, सूचना मिलने पर फायर स्टेशन रानीखेत द्वारा यातायात सुचारू किया गया।

5️⃣ जैंती – चायखान मोटर मार्ग चौकी जैंती के पास पेड़ गिरने से यातायात अवरूद्ध हो गया था, सूचना मिलने पर थाना लमगड़ा पुलिस द्वारा यातायात सुचारू किया गया।

6️⃣ अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ मोटर मार्ग कांडा नौला और बसोली खान के पास छोटे वाहनों हेतु सुचारू

error: Content is protected !!