Shakti Samachar Online

Title

बारिश की रोक, भारत महिला क्रिकेट टीम का Lord’s पर पलड़ा भारी

भारत महिला क्रिकेट टीम ने T20 श्रृंखला में इंग्लैंड को 3-2 से मात देकर आत्मविश्वास के साथ विदा ली। अब तीसरे मैच में सफ़ेद गेंद की सीरीज पर हक जमाने की बारी है। शनिवार को 2nd ODI लॉर्डस मैदान पर होना था, लेकिन लगातार बारिश और गीले फील्ड की वजह से मैच की शुरुआत ही नहीं हो पायी
विश्लेषण:
यह वह मौका है जब भारत महिला टीम अपने शुरुआती सिल्वरवेयर की राह में अग्रसर है। लॉर्ड्स जैसे पवित्र मैदान पर जीत दर्ज करके वे इतिहास रच सकते हैं। लेकिन मौसम की अड़चन ने योजना में फेरबदल ला दिया है। इंग्लैंड टीम की भी बाउंस‑बैक की उम्मीद है—वहीं अगले आइटम की बारी कायम है।

क्या देखें:

  • अब तक की स्थिति: भारत 1‑0 से आगे है।
  • लक्ष्य: ऑल‑राउंड इंग्लिश टीम पर दबाव की लकीर खींचना।
  • पहलुओं पर ध्यान: कप्तान हार्मनप्रीत कौर का नेतृत्व, प्रातिका रावल जैसे खिलाड़ियों की नई भूमिका, और मीडिया से वर्षा‑रुकावटों को किस तरह नेगotiate किया गया।