Shakti Samachar Online

प्रो एमके पंत उप्र एनाटॉमिकल सोसाइटी के उपाध्यक्ष बनेअल्मोड़ा मेडिकल कालेज में हैं विभागाध्यक्ष

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान यानि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के एनाटॉमी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डा महेंद्र कुमार पंत एनाटॉमिकल सोसाइटी उप्र के उपाध्यक्ष( वाइस प्रेसिडेंट) निर्वाचित हुए हैं । डा पंत को यह दायित्व लगातार दूसरी बार मिला है। उप्र एनाटॉमिकल सोसाइटी का गत 6-7 अक्टूबर के बीच बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ है। जहां हुए कार्यकारिणी के चुनाव में प्रो पंत को यह दायित्व दिया गया है। प्रो पंत के अनुसार इस अधिवेशन में देश भर के विभिन्न मेडिकल संस्थानों एम्स आदि के विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। प्रो पंत अधिवेशन में हुए साइंटिफिक सेशन में चेयरपर्सन भी रहे। इसमें टेंपोरल बोन डिसेक्शन एवं अन्य आधुनिक तकनीक पर चर्चा की गयी। वार्षिक अधिवेशन में कई रिसर्च पेपर्स प्रस्तुत किए गए वहीं एनाटॉमी के क्षेत्र के विषयों के नवाचार पर गहन चर्चा की गई। प्रो पंत अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में आने से पहले राजकीय दून मेडिकल कालेज देहरादून में प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष रहे हैं। उन्होंने संयुक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा के साथ ही चिकित्सा शिक्षा विवि के कुलसचिव के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। मूल रूप से ग्राम जजुट गंगोलीहाट पिथौरागढ़ के रहने वाले डा पंत की विद्यालयी शिक्षा राजकीय इंका अल्मोड़ा से हुई जबकि वह एसएसजे परिसर के भी छात्र रहे हैं। डा पंत के यह दायित्व मिलने पर कालेज के प्राचार्य डा सीपी भैसोड़ा एवं अन्य संकाय सदस्यों के साथ ही सभी शुभ चिंतकों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है ।

error: Content is protected !!