Shakti Samachar Online

थर्टी फर्स्ट एवं नववर्ष आगमन के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन

ट्रैफिक प्लान

Almora-थर्टी फर्स्ट एवं नववर्ष आगमन के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन दिनांक 31 दिसम्बर 2025 और 01 जनवरी 2026 को अल्मोड़ा में यातायात प्लान निम्नवत रहेगा–

  1. हल्द्वानी की ओर से आने वाले चौपहिया वाहन अपर माल रोड से लक्ष्मेश्वर, शैल बैण्ड, एनटीडी तथा धारानौला, फलसीमा, एनटीडी होते हुए कसारदेवी बिनसर को जायेगे।
  2. रानीखेत की ओर से कसार देवी, बिनसर को जाने वाले चौपहिया वाहन लक्ष्मेश्वर, पातालदेवी, शैल बैण्ड, एनटीडी से होते हुये जायेगे।
  3. लमगड़ा की ओर से कसार देवी, बिनसर को जाने वाले चौपहिया वाहन फलसीमा बैण्ड, एनटीडी होते हुए जायेगे।
  4. दोपहर 02.00 बजे से समाप्ति तक करबला एवं लक्ष्मेश्वर से बड़े वाहनों का प्रवेश बाजार की तरफ प्रतिबंधित रहेगा।
  5. माल रोड, एलआरसाह रोड पर वन-वे यातायात व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत रहेगी।
error: Content is protected !!