थर्टी फर्स्ट एवं नववर्ष आगमन के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन
ट्रैफिक प्लान
Almora-थर्टी फर्स्ट एवं नववर्ष आगमन के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन दिनांक 31 दिसम्बर 2025 और 01 जनवरी 2026 को अल्मोड़ा में यातायात प्लान निम्नवत रहेगा–
- हल्द्वानी की ओर से आने वाले चौपहिया वाहन अपर माल रोड से लक्ष्मेश्वर, शैल बैण्ड, एनटीडी तथा धारानौला, फलसीमा, एनटीडी होते हुए कसारदेवी बिनसर को जायेगे।
- रानीखेत की ओर से कसार देवी, बिनसर को जाने वाले चौपहिया वाहन लक्ष्मेश्वर, पातालदेवी, शैल बैण्ड, एनटीडी से होते हुये जायेगे।
- लमगड़ा की ओर से कसार देवी, बिनसर को जाने वाले चौपहिया वाहन फलसीमा बैण्ड, एनटीडी होते हुए जायेगे।
- दोपहर 02.00 बजे से समाप्ति तक करबला एवं लक्ष्मेश्वर से बड़े वाहनों का प्रवेश बाजार की तरफ प्रतिबंधित रहेगा।
- माल रोड, एलआरसाह रोड पर वन-वे यातायात व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत रहेगी।