लक्ष्य कोचिंग सेंटर का हुआ हुवा उद्घाटन
अल्मोड़ा । जाखन देवी नियर बंधन बैंक में सरकारी नौकरियो समूह ग तथा एकेडमिक क्लास हेतु लक्ष्य कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। जिसमें तैयारी हेतु स्मार्ट बोर्ड के द्वारा कक्षाएं संचालित होंगी। संस्थान के निदेशक दीपक तिवारीने बताया कि इस सस्थान मे बच्चों को प्रतियोगिता हेतु तैयारी करवाई जायेगी । आगामी परीक्षाओं हेतु खुशहाल चौहान,दीप चन्द्र तिवारी,हरीश बिष्ट,अमित बिष्ट पुष्कर चन्द्र भट्ट जसौदा तिवारी, प्रशिक्षण दैगे। इस अवसर पर संस्थान के निदेश के अलावा दिनेश पांडे दीप्ति रावत अम्बा दत्त उप्रेती गायक दीवान कनवाल, ललित पांडे, लता तिवारी, गिरीश चंद्र पंत,विपिन वर्मा,कमल वर्मा,आंचल दुर्गा पाल, आदि मौजूद थे।