उत्तराखण्ड में होमगार्डस के स्वर्णिम 25 वर्षों की सेवा के उपलक्ष्य में रजत जयन्ती वर्ष हर्षोउल्लास के मनाया गया।
Almora-जनपद में पहली बार होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस तथा उत्तराखण्ड में होमगार्डस के स्वर्णिम 25 वर्षों की सेवा के उपलक्ष्य में रजत जयन्ती वर्ष हर्षोउल्लास के मनाया गया। उदय शंकर नाट्य अकादमी में आयोजित इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति विभिन्न स्थानीय लोक दलों द्वारा दी गयी। लोक सांस्कृतिक दलों एवं होमगार्ड्स की शानदार प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अत्तिथि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा रहें। जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान होमगार्ड्स को सम्बोधित करते हुए जनपद में होमगार्डस के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा पुलिस का कंधे से कंधा मिलाकर किए जाने वाले सहयोग की सराहना की।
उक्त कार्यक्रम में एच०डी०एफ०सी० बैंक द्वारा होमगार्डस विभाग का बैंक के साथ MOU भी हुआ। इन शर्तों के अनुसार ड्यूटी के दौरान दुर्घटना स्वरूप मृत्यु होने के कारण मृतक हो०गा० स्वर्गीय दिगम्बर सिंह की आश्रित धर्मपत्नी हंसी देवी को धनराशि रू० 30 लाख का चैक एच०डी०एफ०सी० बैंक के प्रबन्धक हिमांशु काण्डपाल एवं वरिष्ठ स्टॉफ अधिकारी/मण्डलीय कमाण्डेन्ट होमगार्डस ललित मोहन जोशी द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही जनपद में सेवानिवृत्त होमगार्डस को होमगार्ड्स कल्याण कोष से प्रदान की जाने वाले आर्थिक सहायता के रूप में 01-01 लाख के चैक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के द्वारा वितरित किये गये।
कार्यक्रम के समापन के दौरान सम्मिलित सांस्कृतिक दलों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गये तथा जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले अवैतनिक प्लाटून कमाण्डर विनोद चन्द्र फुलारा को कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्डस द्वारा प्रदत्त CGHGCD Disc Award एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। अन्य होमगार्ड्स एवं अधिकारियों को भी प्रशंसा प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह वितरित किये गये।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी ललित मोहन जोशी, जिला कमाण्डेन्ट नितिन काकेरवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अरूण कुमार, निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, प्लाटून कमाण्डर प्रमोद सिंह, अवैतनिक प्लाटून सार्जेन्ट हरीश राम एवं अन्य अवैतनिक प्लाटून कमाण्डर / सार्जेन्ट तथा होमगार्डस स्वयंसेवक उपस्थित रहें।