Shakti Samachar Online

अटल जयंती पर अल्मोड़ा विधानसभा में ‘अटल स्मृति सम्मेलन’ भव्य रूप से आयोजित

अल्मोड़ा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती एवं अटल स्मृति वर्ष के अवसर पर गुरुवार को अल्मोड़ा स्टेडियम में अल्मोड़ा विधानसभा का भव्य ‘अटल स्मृति सम्मेलन’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11 बजे हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में अल्मोड़ा–पिथौरागढ़ सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, तथा पूर्व विधायक कैलाश शर्मा एवं मेयर अजय वर्मा ने उपस्थित जनसमूह को मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन
कार्यक्रम के दौरान अल्मोड़ा स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से देशभर के प्रतिभागियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने खेलों के माध्यम से युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने व राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपील की।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष महेश नयाल ने अटल जी के जीवन, उनके राजनीतिक आदर्शों तथा राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अटल स्मृति वर्ष के अंतर्गत भाजपा द्वारा जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें—
स्वच्छता अभियान, भाषण प्रतियोगिता,विचार गोष्ठी एवं सम्मेलन अटल जी के जीवन पर प्रदर्शनी मंडल स्तर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम
शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अटल जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री अजय टम्टा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना आज देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वास्तविक वरदान साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना ने दूर–दराज के गाँवों की कनेक्टिविटी को अत्यंत मजबूत किया है, जिससे लोगों को आने-जाने में होने वाली परेशानियों में उल्लेखनीय कमी आई है।
उन्होंने कहा कि पहले जहां ग्रामीणों को उपचार के लिए कस्बों व शहरों तक पहुँचने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता था, वहीं अब सड़क सुविधा बेहतर होने के कारण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच आसान हो गई है। यह योजना न केवल परिवहन बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और आपातकालीन सेवाओं को भी गाँव-गाँव तक पहुँचाकर ग्रामीण जीवन में बड़ा बदलाव ला रही है।
अजय टम्टा जी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई यह योजना ग्रामीण विकास की धुरी बन चुकी है और इससे देश के करोड़ों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने इसे आमजन के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने वाला ऐतिहासिक कदम बताया। अटल जी का जीवन देश के हर नागरिक के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने तथा सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुँचाने की अपील की।
पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने अटल जी की राजनीति में मर्यादा, विनम्रता और दूरदर्शिता पर अपने विचार रखे।पूर्व विधायक श्री कैलाश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति के वह सूर्य थे, जिनकी चमक आज भी राष्ट्र को दिशा देती है। उन्होंने कहा कि अटल जी की कविताएँ—
“हार नहीं मानूँगा, रार नहीं ठानूँगा…”
सिर्फ कविता नहीं, बल्कि संघर्ष और सकारात्मकता का जीवन मंत्र हैं।
कैलाश शर्मा जी ने कहा कि अटल जी का संपूर्ण राजनीतिक जीवन मर्यादा, संयम और राष्ट्रहित के मूल्यों से प्रेरित था। चाहे पोखरण परीक्षण हो या प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना—अटल जी ने अपने निर्णयों से भारत को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया।
उन्होंने कहा कि अटल जी के विचार और उनकी रचनाएँ सदैव कार्यकर्ताओं को प्रेरित करती रहेंगी और देशहित में कार्य करने की ऊर्जा देती रहेंगी।
महापौर ने भी अटल जी के व्यक्तित्व और उनके प्रेरणादायी जीवन पर अपने संबोधन में महत्वपूर्ण बातें रखीं तथा कार्यकर्ताओं से उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया।

इस सम्मेलन के संयोजक देवेंद्र नयाल एवं सह–संयोजक जगत तिवारी रहे, जिन्होंने पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अटल स्मृति वर्ष के अंतर्गत जिले के विभिन्न मंडलों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। हर मंडल में अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया तथा स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से अटल जी के आदर्शों को घर-घर तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, गोविंद पिलख्वाल, दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया, ब्लॉक प्रमुख नीमा आर्या, मंडल अध्यक्ष मंगल रावत, संजय बिष्ट, नवीन बिष्ट, विनीत बिष्ट , महामंत्री अर्जुन बिष्ट, देवेंद्र भट्ट, रणजीत भंडारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम पालीवाल,जिला पदाधिकारी मनीष जोशी, संदीप श्रीवास्तव, नरेंद्र प्रसाद, मनोज जोशी, सुनील बिष्ट , मदन बिष्ट, भगवान रावल, एस सी मोर्चा के अध्यक्ष त्रिलोक राम, किशन मोर्चा हरीश बिष्ट, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष राजिक, युवा मोर्चा पंकज भाकुनी, संजय जोशी, पंकज जोशी, राजीव गुरुरानी, हरीश कनवाल, सुनील कर्नाटक, मनोज तिवारी, कैलाश गुरुरानी, जगत भट्ट, पंकज रौतेला, गोविंद मेटेला,कुंदन बिष्ट, गोपाल मेहरा महिला मार्च के कार्यकर्ता किरन पंत, दीपा अधिकारी, कमला तिवारी, प्रीति रस्तोगी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!