Shakti Samachar Online

गौ सेवा न्यास द्वारा गौ पितृ तर्पण का आयोजन

अल्मोड़ा। श्राद्ध पर्व के अवसर पर आज गौ सेवा न्यास गुरुकुल शोले में गौ संरक्षण के संकल्प के साथ गौ पितृ तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हेम जोशी, आनन्द सिंह बगडवाल प्रताप सिंह सत्याल, यशवंत परिहार, पवन साह, मनोज सनवाल, दयाकृष्ण काण्डपाल, चन्द्रमणी भट्ट, स्वाति तिवारी, जानकी काण्डपाल, आनन्दी वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में दायित्वधारी राज्य मंत्री गंगा विष्ट भी अपने सहयोगियों सहित पहुँचीं। उन्होंने गौशाला के प्रबंधन की सराहना की। इस अवसर पर गौ सेवा न्यास के सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने उन्हें गौशाला की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वर्षा ऋतु में मार्ग क्षतिग्रस्त हो जाने से गौशाला में गायों के आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं और मार्गों के निर्माण की आवश्यकता है।

राज्यमंत्री गंगा विष्ट ने समस्याओं का संज्ञान लेते हुए गौशाला को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!