Shakti Samachar Online

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित क्रांस कन्ट्री दौड़ में पुरूष ओपन में नितेश सिंह, महिला ओपन में भावना अधिकारी प्रथम स्थान पर रहे

Almora-अल्मोड़ा खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून एवं जिला प्रशासन, के मार्ग दर्शन में व जिला खेल कार्यालय, अल्मोड़ा द्वारा गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित आज प्रातः 07ः00 बजे से अण्डर 16 बालक-बालिका आयु वर्ग, एवं ओपन पुरुष/महिलाओं की क्रॉस कन्ट्री दौड़ का आयोजन चौघानपाटा अल्मोडा से करबला, दुगालखोला, पुलिस लाईन से वापस होते हुए चौघानपाटा अल्मोड़ा में दौड़ का समापन किया गया। क्रांस कन्ट्री दौड़ का प्रारम्भ किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री हरीश कनवाल, चैयरमैन, रेड क्रॉस सोसाइटी मनोज सनवाल एवं उप क्रीडा अधिकारी अरुण बनग्याल द्वारा प्रतिभागियों को संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस क्रांस कन्ट्री दौड़ में पुरूष ओपन में नितेश सिंह जीना प्रथम, प्रियांशु कुमार द्वितीय एवं आलोक भट्ट तृतीय स्थान पर रहे। महिला ओपन में भावना अधिकारी प्रथम, लक्ष्मी जीना द्वितीय एवं दीपिका बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षक जीवन प्रकाश, हरीश गोस्वामी, विक्रम भण्डारी, रीता विष्ट, लता साह, निर्मला नैलवाल, प्रभा नेगी, करिश्मा नायक, वन्दना भण्डारी, जीवन बोरा, राजेश खोलिया, कैलाश मेहरा, प्राशु भैसोड़ा कैलाश राम आर्या, योगेश कुमार, गुलाब करायत व समस्त खेल प्रेमी एंवम गणमान्य उपस्थित रहे। क्रांस कन्ट्री दौड मे लगभग 70 बालक-बालिका एवं निर्णायकों ने प्रतिभाग किया। क्रांस कन्ट्री दौड में क्रमाशः 01 से 10 तक विजेता खिलाडियों को पुरुस्कार वितरण किये गये।

error: Content is protected !!