Shakti Samachar Online

हल्द्वानी का सफर हुआ, आसान हवाई सेवा का किराया यह रहेगा


Almora-आज हुवे हेली सेवा पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि इस सेवा के प्रारंभ होने से अल्मोड़ा वासियों को बहुत राहत मिलेगी। आपात परिस्थितियों में भी लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे अल्मोड़ा के पर्यटन को पंख लगेंगे तथा आर्थिकी में वृद्धि होगी।
प्रतिदिन चलने वाली इस हवाई सेवा को हेरिटेज एविएशन के माध्यम से संचालित किया जाएगा। यह सेवा दिन में दो बार अल्मोड़ा से हल्द्वानी के बीच चलेगी। पहली उड़ान 12-50 पर रवाना होगी तथा दूसरी उड़ान का समय 16-10 बजे रहेगा। किराया 2500 रुपए रहेगा। यात्री https://airheritage.in/के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।

error: Content is protected !!