Shakti Samachar Online

खाई में गिरी कार से एक व्यक्ति को किया सुरक्षित रेस्क्यू ,सूचना मिलते ही एक्टिव हुई रेस्क्यू टीमे

Almora-आज दिनांक 05.12.2025 को प्रातः समय लगभग 07.25 बजे कोतवली सोमेश्वर क्षेत्रांतर्गत कफड़खान के पास एक गाड़ी के देर रात्रि से नीचे खाई में गिरने की सूचना मिली। जिस पर एसडीआरएफ, फायर व पुलिस टीमे तत्काल मौके पर पहुंचे। अल्मोड़ा बागेश्वर रोड कफड़खान से 02.5 km अल्मोड़ा की ओर सिरकोट पर करीब 250 मीटर नीचे खाई में हुंडई वर्ना गाड़ी नंबर UK06Y9933 गिरी थी, जिसमें एक व्यक्ति घायल पड़ा था। त्वरित कार्यावाही करते हुए लॉक गाड़ी को रेस्क्यू पुलिस टीमों द्वारा आयरन कटर की सहायता से कटकर घायल व्यक्ति को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया जिसके पश्चात एंबुलेंस की सहायता से बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजा गया।

घायल व्यक्तियों के नाम-
सागर वर्मा उम्र-31 वर्ष पुत्र जय कुमार वर्मा निवासी- नन्दादेवी मंदिर के पास जनपद -अल्मोड़ा

रेस्क्यू टीम का नाम-
उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार चौकी प्रभारी एनटीडी
उपनिरीक्षक पंकज सिंह एसडीआरएफ
LFM ओम प्रकाश फायर स्टेशन अल्मोड़ा
DVR मुकेश सिंह फायर स्टेशन अल्मोड़ा
हे0का0 आनन्द सिंह,कानि0 विमल टम्टा चौकी एनटीडी
FM धीरेन्द्र सिंह, श्याम लाल, रवि आर्य, मोहम्मद अशरफ फायर स्टेशन अल्मोड़ा
कानि0 कुलदीप, कृष्णा सिंह, कैलाश जोशी, पुष्कर मेहता एसडीआरएफ

error: Content is protected !!