पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
प्राची बनोला, जय श्री कोलिया, किरण कांडपाल और योगिता ने जीते पुरस्कार
Nainital-पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दलिया हल्द्वानी में 22 जनवरी 2026 को केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस, पर्यटन दिवस, संविधान दिवस और मतदान दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान डोलिया श्रीमती राधा कैलाश भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सोनीपत, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष मंजू बिष्ट और एसएमसी अध्यक्ष रेणु देवी ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही जवाब दिए। प्राची बनोला, जय श्री कोलिया, किरण कांडपाल, योग्यता कर्नाटक, मनसा, हिमानी, मीनाक्षी, निर्मला, निर्दोष और प्रियंका ने सही जवाब देकर पुरस्कार जीते।

इसके अलावा, एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें संविधान दिवस, संविधान और एक भारत श्रेष्ठ भारत से संबंधित भाषण बोलकर छात्राओं ने विषय की जानकारी दी। किरण कांडपाल ने प्रथम, मनसा नैनपाल ने द्वितीय और योगिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो से अनुरोध किया। इस कार्यक्रम में दीवान सिंह, भूपेंद्र सिंह जड़ौद, डॉक्टर दीप जोशी, श्रद्धा गुरु, रानी तिवारी, आनंद सिंह, शोभा चरक, श्रीमती बीना मेरा, अभिलाष, कीर्ति, मोनिका आदि लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।