Shakti Samachar Online

स्वतंत्रता दिवस पर अल्मोड़ा आर्य समाज में धूमधाम से ध्वजारोहण मुख्य कार्यक्रम में देशभक्ति का माहौल

अल्मोड़ा। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज अल्मोड़ा आर्य समाज परिसर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के बाद आयोजित मुख्य कार्यक्रम में देशभक्ति का माहौल पूरे परिसर में गूंज उठा।

कार्यक्रम के दौरान दिनेश चन्द्र किवारी ने राष्ट्र रक्षा यज्ञ सम्पन्न किया । जिसमें देश की अखंडता, एकता और स्वतंत्रता की रक्षा का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर मंत्री दयाकृष्ण काण्डपाल ने स्वतंत्रता संग्राम में अल्मोड़ा आर्य समाज की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि—

1904 में अल्मोड़ा में वकील रतनपति विद्यावाचस्पति, गौरी दत्त जोशी झिझाड़, डॉ. रणजीत सिंह, रायबहादुर किशन सिंह आदि ने आर्य समाज की नींव रखी।

1907 में युवाओं को स्वतंत्रता आंदोलन के लिए संगठित करने हेतु यंगमैन एसोसियेशन का गठन हुआ, जिसमें हरगोविन्द पन्त, गोविन्द बल्लभ पन्त जैसे क्रांतिकारी नेता सक्रिय रहे।

कार्यक्रम में दिनेश चन्द्र तिवारी, दयाकृष्ण काण्डपाल, मोहन सिंह रावत, गौरव भट्ट, किशन सिंह, सुखबीर सिंह सहित अनेक सदस्य एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

देशभक्ति गीतों और नारों से गूंजते इस आयोजन ने एक बार फिर अल्मोड़ा आर्य समाज के गौरवशाली अतीत और स्वतंत्रता संग्राम में उसके योगदान की याद दिलाई।