रात्रि लगीं आग लमगड़ा पुलिस पहुंची मौके पर
Almora-30 अगस्त की देर रात्रि करीब 12 बजे थाना लमगड़ा को सूचना मिली डोल आश्रम के पास डोल बंगला में HILLDANA REAL SPICE & FOODS COMPANY मसालों की एक फैक्ट्री में आग लगी हुई हैं l थानाध्यक्ष लमगड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझने का निरन्तर प्रयास किया। तकरीबन दो घंटे के बाद पुलिस टीम, फायर टीम और स्थानीय लोगों द्वारा आग को पूर्णतः बुझा दिया गया। जिसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुईं। आग लगने के कारणों पर नहीं सुलझी गुथ्थी।