Shakti Samachar Online

अर्टिगा कार गहरी खाई में गिरी चालक की मौत


Almora- दिनांक 15/01/2026 को समय 12:15 बजे सूचना प्राप्त हुई कि जिहाड़ तराड़ी के बीच वाहन संख्या UK20TA8080 अर्टिगा दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई है।
सूचना पर तत्काल थाना भतरौजखान पुलिस टीम व फायर स्टेशन रानीखेत,SDRF टीमें तत्काल घटनास्थल को रवाना हुई।थाना भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दुर्घटना में मृतक चालक के शव को रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया। भतरौजखान पुलिस,फायर स्टेशन रानीखेत,SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा एहतियातन आस-पास सर्च अभियान चलाया गया।स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार वाहन में चालक ही सवार था।
मृतक का विवरण-
चालक कुबेर सिंह उम्र-40 वर्ष पुत्र भूपाल सिंह निवासी कमेटपानी बासोट।

error: Content is protected !!